पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस समेत विपक्ष ने पूछा है कि "आखिर सुरक्षा में चूक कैसे हो गई?" और इन्टेलिजेन्स फेल कैसे हुआ, जिसके कारण आतंकी सीमा पार कर भारत में घुसने में कामयाब हुए। हमले के विरोध में कांग्रेस, राहुल गाँधी, तेजस्वी यादव, असदुद्दीन ओवैसी, रेवंत रेड्डी समेत कई विपक्षी नेताओं ने कैंडल मार्च निकाला, वहीं शरद पवार ने भी सुरक्षा चूक पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस पर सियासत नहीं होनी चाहिए, लेकिन भाजपा ने पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई का संकल्प लेते हुए कहा है कि मुँह तोड़ जवाब दिया जाएगा और सरकार ठोस कदम उठाएगी।